उत्तर- अम्ल ( Acid ) वे पदार्थ या यौगिक जो रासायनिक अभिक्रिया में प्रोट्रॉन त्यागे या इलेक्ट्राॅन ग्रहण करता है | जो नीले लिटमस पेपर को लाल रंग में परिवर्तित कर देता है |तथा स्वाद में खट्टा होते हैं |
उदाहरण : सल्फ्यूरिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, फास्फोरिक अम्ल आदि |
प्र. इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ? (imp)उत्तर - क्षार ( Base ) वे पदार्थ होते हैं जो जल से किया कर हाइड्राक्सिल आयन मुक्त करता है तथा इनमें प्रोट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति होती है | लाल लिटमस पेपर को नीले रंग में परिवर्तित कर देता है | तथा स्वाद में कड़वे होते हैं |
उदाहरण : सोडियम हाइड्रॉक्साइड, पोटैशियम हाइड्राक्साइड, मैग्नीशियम हाइड्राक्साइड आदि |
प्र. चुना में पाए जाने वाले क्षारक का नाम लिखिए |प्र. सूचक किसे कहते हैं ? (imp)
उत्तर - सूचक ( indicator) किसी विलयन की प्रकृति की जॉंच करने के लिए जिस पदार्थ का उपयोग किया जाता है, उसे सूचक कहते हैं |
उदाहरण - लिटमस पेपर
प्र. सूचक से पदार्थ के अम्लीय या क्षारीय प्रकृति की पहचान कैसे होती है ?
उत्तर- पदार्थों के रंग, गंध या गुणों में परिवर्तन के द्वारा पदार्थ के प्रकृति की पहचान की जाती है |
प्र. सूचक के कितने प्रकार हैं ? ( imp)
उत्तर - सूचक के दो प्रकार हैं :
प्राकृतिक सूचक
रासायनिक सूच
प्र. प्राकृतिक सूचक के कोई तीन उदाहरण दीजिए |
उत्तर - 1. हल्दी
2. गुड़हल
लाल पत्ता गोभी के रस
प्र. रासायनिक सूचक के कोई तीन उदाहरण दीजिए |
उत्तर - 1. मेथिल रेड
2. मेथिल आरेंज
3. फीनाॅलफ्लेलिन
प्र. घ्राण सूचक क्या है ? (imp)
अथवा
प्र. गंधीय सूचक क्या है ? (imp)
उत्तर- घ्राण सूचक ( Olfactory indicators ) वे पदार्थ जो अम्ल व क्षार के साथ अपनी गंध में परिवर्तन द्वारा सूचना देते हैं, उसे घ्राण सूचक कहते हैं
प्र. लिटमस क्या कहते हैं ?
उत्तर - लिटमस एक ऐसा सूचक है जो अम्ल एवं छार की उपस्थिति में अपना रंग परिवर्तित करता है |
प्र. लवण किसे कहते हैं ?
उत्तर - अम्ल एवं क्षार के बीच अभिक्रिया से बनने वाले यौगिक लवण कहलाता है | इस अभिक्रिया में जल भी बनता है |
प्र. मध्याह्न भोजन करते समय कुसुम के कपड़े पर थोड़ी सी सब्जी गिर गई घर जाने पर उसने उसे स्थान पर साबुन लगाया तो कपड़ा लाल हो गया इसका कारण समझाइए |
उत्तर - साबुन सब्जियों के रस से क्रिया करके अम्ल क्षार जैसे सूचक के भांति कार्य करता है जिससे कि रंग परिवर्तन हो जाता है |