इस पाठ में जीवन के लिए महत्वपूर्ण तीन अधातुओं हाइड्रोजन, नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन का अध्ययन करेंगे |
उत्तर - भिन्न- भिन्न अधातुएं भिन्न भिन्न अवस्थाओं में मिलती हैं 1. सामान्य ताप एवं दाब पर अधिकांश अधातुएं गैस होती हैं | 2. कॉर्बन, आयोडीन, फॉस्फोरस, सल्फर एवं सिलिकॉन इत्यादि अधातुएं ठोस अवस्था में पायी जाती है | कॉर्बन के अपरूप हीरा सबसे कठोर तत्व है |
3. ब्रोमीन (Br - 36) एकमात्र अधातु है जो द्रव अवस्था में पायी जाती है |
4. अधातुऍं भंगुर होती है |
5. सभी अधातुऍं विद्युत एवं उष्मा की कुचालक होती हैं | अपवाद - कॉर्बन के दो अपरूप हैं
(i) ग्रेफाइट जो विद्युत की सुचालक होती है |
(ii) हीरा जो उष्मा की सुचालक होती है |