प्र.1. क्रिस्टल जालक किसे कहते हैं ?
उत्तर- क्रिस्टल बिंदुओं ( परमाणुओं , अणुओं या आयनों ) की नियमित एवं त्रिविम ( three- dimensional ) व्यवस्था को क्रिस्टल जालक कहते हैं |
प्र.2. जालक बिन्दु किसे कहते हैं ?
उत्तर- किसी क्रिस्टलीय ठोस में अवयवी कणों ( परमाणुओं, अणुओं या आयनों ) को जिन बिन्दुओं से प्रदर्शित किया जाता है , वे बिन्दु जालक बिन्दु कहलाते हैं |
प्र.3. एकक कोष्ठिका किसे कहते हैं ?
उत्तर- क्रिस्टल जालक की सबसे छोटी इकाई जिनके पुनरावृत्ति से क्रिस्टल जालक का निर्माण होती है, एकक कोष्ठिका कहलाता है |